8GB RAM वाला 5G फोन Vivo Y400 5G इंडिया में लॉन्च, 6,000mAh बैटरी का मिलता है पॉवर बैकअप

Vivo Y400 5G

Vivo Y400 5G: आज, वीवो ने अपनी “y” श्रृंखला का नया स्मार्टफोन Vivo Y400 5G भारत में पेश किया है। वाई400 वीवो एक वॉटरप्रूफ फोन है जिसे IP68 + IP69 रेटिंग मिली है। यह धूल और पानी से मोबाइल को सुरक्षित रखने में मदद करता है। कम्पनी का दावा है कि 3 लेयर वाटरप्रूफ फ्रेम Vivo Y400 को 6 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक सुरक्षित रख सकता है। इस वीवो 5जी फोन में 8GB RAM, 32MP फ्रंट कैमरा और 6,000mAh बैटरी है, जिसकी पूरी जानकारी आगे पढ़ सकते हैं।

Vivo Y400 5G specifications

वीवो वाई400 स्मार्ट AI फोन कई नवीनतम फीचर्स से लैस है। Circle to Search इनबिल्ट इसमें शामिल है। 8 5G बैंड सपोर्ट करता है। इस वीवो 5जी फोन में वाईफाई और ब्लूटूथ समेट OTG जैसे कनेक्शन फीचर्स भी हैं।

डिस्प्ले6.67″ FHD+ AMOLED Display
कैमरा50MP Dual Rear Camera
32MP Selfie Camera
बैटरी90W Flash Charge
6,000mAh Battery
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 4 Gen 2
मेमोरी8GB RAM + 256GB Storage
8GB Extended RAM
कीमत8GB RAM + 128GB Storage – ₹21,999
8GB RAM + 256GB Storage – ₹23,999
Vivo Y400 5G specifications

Vivo Y400 5G डिस्प्ले

वीवो वाई400 5जी फोन में 2400 × 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.67 इंच की फुल एचडी+ स्क्रीन है। 120 Hz रिफ्रेश रेट और 1200 nits ब्राइटनेस के साथ यह पंच-होल स्टाइल डिस्प्ले ई4 एमोलेड पैनल पर बना है। यह फोन स्क्रीन को सुरक्षित रखने के लिए कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास की लेयर और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस है।

Vivo Y400 5G कैमरा

यह फोन दो रियर कैमरा के साथ फोटोग्राफी कर सकता है। एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल IMX852 OIIS सेंसर, एलइडी फ्लैश से लैस है, जो 2 मेगापिक्सल बोकेह लेंस के साथ काम करता है। यह स्मार्टफोन भी 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा (एफ/2.45 अपर्चर) सपोर्ट करता है, जो सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए उपयोगी है।

Vivo Y400 5G बैटरी

Vivo Y400 5G में 6,000एमएएच की बड़ी बैटरी है। कंपनी ने कहा कि यह चार साल की बैटरी हेल्थ देगा। वीवो के अनुसार, इस फोन की बैटरी पूरी तरह से चार्ज होने पर 61 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक दे सकती है। साथ ही, स्मार्टफोन में 90 वॉट की तेज चार्जिंग तकनीक दी गई है, जो इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज कर सकती है। वीवो वाई400 5जी फोन Smart Charging Engine 2.0 और Bypass Charging तकनीक को सपोर्ट करता है, जो ओवरहीट होने से बचाता है।

Vivo Y400 5G परफॉरमेंस

Funtouch OS 15 के साथ Vivo Y400 5G एंड्रॉयड 15 पर आया है। क्वालकॉम का 4नैनोमीटर आर्किटेक्चर पर बना स्नेपड्रैगन 4 जेन 2 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर इस वीवो फोन में 1.95GHz से 2.2GHz तक की क्लॉक स्पीड पर काम करता है।

8 जीबी रैम वाला नवीनतम वीवो 5जी फोन भारत में लॉन्च किया गया है। यह मोबाइल 8 जीबी फिजिकल रैम और 8 जीबी वचुर्अल रैम के साथ 16 जीबी RAM (8 जीबी+8 जीबी) के साथ आता है। 128 जीबी और 256 जीबी मेमोरी संस्करणों में इसे ग्राहक खरीद सकते हैं। यह मोबाइल LPDDR4X RAM और UFS 3.1 संग्रह प्रणाली सपोर्ट करता है।

Vivo Y400 5G price

8 जीबी रैम वाला Vivo Y400 5G फोन भारत में लॉन्च हुआ है। 128 जीबी स्टोरेज वाले वरिएंट को आप 21,999 रुपये में खरीद सकते हैं, जबकि 256 जीबी स्टोरेज वाले संस्करण को 23,999 रुपये में खरीदा जा सकता हैं।

  • 8GB RAM + 128GB Storage – ₹21,999
  • 8GB RAM + 256GB Storage – ₹23,999

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी पब्लिक सोर्स और उपलब्ध फीचर्स पर आधारित है। समय के साथ स्पेसिफिकेशन या कीमत में बदलाव संभव है। खरीदने से पहले आधिकारिक वेबसाइट से पुष्टि अवश्य करें। यह लेख केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है।

इसे भी पढ़े:-

Vivo X200 FE: 6500mAh बैटरी, डाइमेंसिटी 9300+ के साथ दस्तक, देखें कीमत और दमदार फीचर्स

6000mAh बैटरी और 6.74 इंच की बड़ी स्क्रीन वाला Vivo Y04s स्मार्टफोन, देखें क्या है इसमें खास

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *