50MP कैमरा वाला realme P3 5G स्‍मार्टफोन लॉन्‍च, कीमत भी है बजट में!

Realme P3 5G

Realme P3 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हुआ है। फोन की 6 हजार एमएएच की बैटरी 45 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह पहला फोन है जो भारत में आया है, जिसमें स्नैपड्रैगन 6 जेन 4 5जी प्रोसेसर है। यह फोन 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और मिनिमम 6 जीबी रैम के साथ आता है। आईये इस फ़ोन के बारे मे डिटेल से जानें…

Realme P3 5G specifications

डिस्प्ले6.67 इंच फुल HD+ AMOLED, 120Hz रिफ्रेश रेट, 2000 निट्स पीक ब्राइटनेस
प्रोसेसरस्नैपड्रैगन 6 जेन 4 प्रोसेसर
मेमोरीरैम: 6GB, 8GB
स्टोरेज: 128GB, 256GB
कैमरारियर कैमरा: 50MP (मुख्य), 2MP (डेप्थ)
फ्रंट कैमरा: 16MP
बैटरी6000mAh, 45W फास्ट चार्जिंग
सॉफ्टवेयरAndroid 15, Realme UI 6.0
कीमत14,999 रुपये से शुरू
Realme P3 5G specifications

Realme P3 5G डिस्प्ले

2400 × 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.67-इंच फुलएचडी+ रियलमी पी3 5जी फोन सपोर्ट करता है। यह पंच-होल शैली की एमोलेड स्क्रीन 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 2000 निट्स की पिक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। यह मोबाइल wet touch टेक्नोलॉजी से लैस है, जो चलते हुए गीले हाथों से फोन का उपयोग करने की अनुमति देता है।

Realme P3 5G कैमरा

Realme 5G फोन में दो रियर कैमरा फोटोग्राफी के लिए सपोर्ट करता है। एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल मुख्य सेंसर, 2 मेगापिक्सल पोट्रेट लेंस और एलइडी फ्लैश से लैस है, इसके बैक पैनल पर है। साथ ही, एफ/2.4 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा इस 5जी मोबाइल में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए उपलब्ध है।

Realme P3 5G बैटरी

6,000एमएएच बैटरी, रियलमी पी3 5जी फोन को पावर बैकअप के लिए बाजार में उतारा गया है। इसके अलावा, मोबाइल में 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग तकनीक है, जो इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज कर सकती है। Realme P3 5G फोन की टेस्टिंग में 20% से 100% चार्ज करने में 61 मिनट लगे।

Realme P3 5G परफॉरमेंस

Realme UI 6.0, Realme P3 5G फोन, Android 15 पर आधारित है। इस स्मार्टफोन में 4नैनोमीटर फेब्रिक्शन पर बना क्वालकॉम का स्नेपड्रैगन 6 जेन 4 ऑक्टा-कोर है, जो 2.3GHz तक की क्लॉक स्पीड पर काम कर सकता है। साथ ही इसमें ग्राफिक्स के लिए Adreno 810 GPU है।

6जीबी और 8जीबी रैम वाले दो मॉडल्स में यह रियलमी 5जी फोन भारत में उतारा गया है। फोन में एक्सपेंडेबल रैम तकनीक है, जो फिजिकल रैम में वचुर्अल रैम को मिलाकर 16GB RAM (8GB+8GB) देता है। इस फोन में 128 जीबी या 256 जीबी की मेमोरी उपलब्ध है।

Realme P3 5G price

Realme P3 5G के 6GB+128GB, 8GB+128GB और 8GB+256GB संस्करणों को आप क्रमशः 14,999 रुपये, 15,999 रुपये और 17,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी पब्लिक सोर्स और उपलब्ध फीचर्स पर आधारित है। समय के साथ स्पेसिफिकेशन या कीमत में बदलाव संभव है। खरीदने से पहले आधिकारिक वेबसाइट से पुष्टि अवश्य करें। यह लेख केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है।

इसे भी पढ़े:-

8GB RAM वाला 5G फोन Vivo Y400 5G इंडिया में लॉन्च, 6,000mAh बैटरी का मिलता है पॉवर बैकअप

5,500mAh बैटरी वाला Vivo Y400 Pro 5G स्मार्टफोन इंडिया में लॉन्च, कीमत है सिर्फ़ इतनी!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *