8GB RAM और 8,200mAh वाला HMD T21 Tab लॉन्च, देखें कीमत और धासु फीचर्स

HMD T21 Tab

HMD T21 Tab: HMD Global ने अपना नया टैबलेट HMD T21 भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। बड़ी स्क्रीन और ताकतवर बैटरी के साथ ही इस टैबलेट में कई शानदार फीचर्स भी दिए गए हैं जिनकी डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं। HMD ने एक नया टैब रिसाइकल प्लास्टिक से बनाया है। HMD T21 टैब में 8200 एमएएच की शक्तिशाली बैटरी के अलावा डुअल स्टीरियो स्पीकर्स भी हैं। आइए जानते हैं कि इस टैब को खरीदने के लिए आपको कितनी राशि चाहिए?

HMD T21 Tab specifications

डिस्प्ले10.36″ 2K Display
कैमरा8MP Back Camera
8MP Front Camera
बैटरी18W 8,200mAh Battery
प्रोसेसरUNISOC T612 CPU
स्टोरेज8GB RAM + 128GB Storage
कीमत15,999 रुपये
HMD T21 Tab specifications

HMD T21 Tab डिस्प्ले

HMD T21 टैबलेट में 5:3 आस्पेक्ट रेश्यो और 2000 x 1200 पिक्सल रेजोल्यूश वाली 10.36 इंच की बड़ी स्क्रीन है। Toughened Glass प्रोटेक्टेड IPS LCD पैनल पर यह डिस्प्ले है। यह स्क्रीन SGS लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन के साथ 400 निट्स की ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। इससे आंखों को लंबे समय तक इस्तेमाल करने पर थकान नहीं होती।

HMD T21 Tab कैमरा

टैबलेट के एक कैमरा है जो फोटोग्राफी करने और वीडियो कॉलिंग करने के लिए बैक और फ्रंट पर लगाया गया है। दोनों ओर 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। रियर कैमरा एलइडी फ्लैश और ऑटोफोकस तकनीक से लैस है।

HMD T21 Tab बैटरी

HMD T21 टेबलेट की बड़ी नॉन-रिमूवेबल बैटरी 8200mAh है, जो 18W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। HMD ने कहा कि T21 टैबलेट ऐल्युमिनियम और प्लास्टिक से बना है जो ईको-फ्रेडली हैं। इसमें डस्ट और स्प्लैश प्रतिरोध की IP52 रेटिंग है। टैबलेट Face Unlock फीचर सपोर्ट करता है। डिवाइस का वजन 467 ग्राम है और उसका आयाम 157.3×247.5×7.5 मिमी है।

HMD T21 Tab परफॉरमेंस

इस टैब में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए ऑक्टा कोर यूनिसॉक टी612 प्रोसेसर है। इस फोन में 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इस डिवाइस में वाई-फाई, जीपीएस, 3.5 मिलीमीटर ऑडियो जैक, 4जी वॉयस कॉलिंग और दो सिम सपोर्ट हैं। इस टैबलेट में सुरक्षा के लिए फेस अनलॉक फीचर है।

HMD T21 Tab Price

HMD T21 टैबलेट की कीमत भारत में 15,999 रुपये है। 128GB स्टोरेज और रैम के साथ 8GB का एकमात्र विकल्प है। इसका विकल्प ब्लैक स्टील कलर है। फिलहाल देश में इनकी खरीददारी केवल ऑफिशियल HMD वेबसाइट पर की जा सकती है।

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी पब्लिक सोर्स और उपलब्ध फीचर्स पर आधारित है। समय के साथ स्पेसिफिकेशन या कीमत में बदलाव संभव है। खरीदने से पहले आधिकारिक वेबसाइट से पुष्टि अवश्य करें। यह लेख केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है।

और पढ़े:-

50MP कैमरे और दमदार प्रोसेसर वाला OnePlus 12 5G स्मार्टफोन लॉन्च, देखें कीमत

5000mAh बैटरी और AI फीचर्स वाला Samsung Galaxy F36 5G फोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और दमदार फीचर्स

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *