UPI updated rules 2025: बदल गयें हैं UPI के नियम, ऐप यूज करने से पहले जान लें ये बड़ी बातें

UPI updated rules

UPI updated rules 2025: भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) सिस्टम पर लोड को कम करने और UPI पेमेंट्स को अधिक जल्दी फास्ट करने के लिए कुछ बदलाव लाया जा रहा है, जो आपको सबसे अधिक लाभ देंगे, खासकर व्यस्त दिनों में। ऐसे में, अगर आप PhonePe, Google Pay या Paytm जैसे ऐप्स का नियमित उपयोग करते हैं, तो आपको इन पांच अपडेट्स के बारे में जानना चाहिए। आप इसके बारे में अधिक जानना चाहते हैं तो चलिए इस पोस्ट की मदद से हम इसके बारे मे अधिक जानते है…

UPI updated rules: बदल गयें हैं UPI के नियम, ऐप यूज करने से पहले जान लें ये बड़ी बातें

UPI ऐप यूजर्स को ये जानकारी जानने की है जरूरत ताकि आपको भी मिल सके इसकी पूरी मदद, नीचे हमने कुछ जरूरी नाश रूल्स बताए है…

1- अकाउंट डिटेल्स में लिमिटेड एक्सेस

अब हर यूजर को UPI के माध्यम से अपने मोबाइल नंबर से जुड़े बैंक अकाउंट की सूची हर दिन 25 बार देखने की सीमा होगी। यह तभी होगा जब आप ऐप में अपना बैंक चुनेंगे।

2- किए गए है ऑटो पेमेंट में बदलाव

EMI या OTT सब्सक्रिप्शन जैसे भुगतान अब UPI का ऑटो-पेमेंट सिस्टम नहीं चलेगा। इसलिए भुगतान सुबह 10 बजे से पहले या रात 9:30 बजे के बाद ही किया जाएगा। वास्तव में, ऐसा किया जाता है ताकि सबसे व्यस्त समय में सिस्टम पर ज्यादा बोझ न पड़े।

3- फेल हुए ऑटो-डेबिट लिमिट

अब हर ऑटो-डेबिट को सिस्टम केवल एक मुख्य ट्राई और तीन रिट्राई देगा। इसका अर्थ है कि आपको किसी मैंडेट से संबंधित भुगतान करने के लिए चार अवसर मिलेंगे। यह नया नियम नेटवर्क पर नकारात्मक प्रभाव को कम करने के लिए बनाया गया है।

4- बैलेंस चेक लिमिट

अब आप हर UPI ऐप पर दिन में सिर्फ पच्चीस बार ही अपने अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं। यह कैलकुलेशन सिर्फ सीधे बैलेंस रिक्वेस्ट शामिल करता है और 24 घंटे में पूरा होता है। इसके अलावा, बैकग्राउंड बैलेंस चेक अब UPI ऐप्स से नहीं किया जा सकता। साथ ही, भुगतान करने के बाद बैलेंस चेक करने की जरूरत को कम करने के लिए आपका बैलेंस स्क्रीन तुरंत अपडेट होगा।

5- इन चीजों हो सकती है कार्रवाई

एनपीसीआई ने 31 जुलाई तक सभी पेमेंट सेवा प्रदाताओं और बैंकों में इन नियमों को लागू कर दिया गया है। यदि कोई ऐप या बैंक इन दिशानिर्देशों का पालन नहीं करता है, तो उस पर भी कार्रवाई होगी।

हमें उमीद है की इस पोस्ट की मदद से आपको UPI के नये रूल्स जानने मे मदद मिली होगी, ऐसे ही नयी नयी जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे और इस आर्टिकल को अपने दोस्त या रिस्तेदरों के साथ जरूर शेयर करे ताकि उन्हे भी इन नियमों के बारे मे पता चल सके धन्यवाद!

इसे भी पढ़े:-

Online Course Bech Kar Paise Kaise Kamaye: ऑनलाइन कोर्स बेच कर पैसे कैसे कमाए? पूरी जानकारी हिंदी में

Online Paise Kaise Kamaye: ऑनलाइन काम करें और कमाएं घर बैठे पैसे, जाने टॉप 10 तरीके

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *