6000mAh बैटरी के साथ TECNO Pova 7 Pro स्मार्टफोन इंडिया में लॉन्च, ये है AI वाला मोबाइल

TECNO Pova 7 Pro

TECNO Pova 7 Pro: टेक्नो ने अपनी “पोवा” श्रृंखला को भारतीय बाजार में लाया है। TECNO Pova 7 Pro को भारत में कंपनी ने लॉन्च किया है। ये 5जी स्मार्टफोन एक शक्तिशाली 6,000mAh बैटरी के साथ आते हैं, जो AI से लैस हैं। इस लेख में इस शानदार स्मार्टफोन के बारे में अधिक जानकारी मिलेगी, इसलिए इस लेख को पूरा पढ़ें…

TECNO Pova 7 Pro specifications

डिस्प्ले6.78” 144Hz 1.5K AMOLED Display
कैमरा13MP Selfie camera
64MP Rear camera
बैटरी6,000mAh Battery
45W Fast Charging
30W Wireless Charge
स्टोरेज8GB RAM + 256GB Storage
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 7300 Ultimate
कीमत17,999 रुपये
TECNO Pova 7 Pro specifications

TECNO Pova 7 Pro डिस्प्ले

टेक्नो पोवा 7 प्रो 5जी फोन का डिस्प्ले 6.78 इंच (1224 x 2720 पिक्सल) है। 144 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 240 हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट और 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ यह पंच-होल स्टाइल वाली स्क्रीन एमोलेड पैनल पर बना है। टेक्नो ने अपने 5जी फोन को सेगमेंट के लिए सर्वश्रेष्ठ डिस्प्ले स्मार्टफोन बताया है।

TECNO Pova 7 Pro कैमरा

इस स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए दो रियर कैमरा हैं। मोबाइल के बैक पैनल पर IMX682 सेंसर से लैस 64 मेगापिक्सल मेन लेंस है, जो एलइडी फ्लैश से लैस है। यह टेक्नो 5जी फोन भी 8 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट सेंसर सपोर्ट करता है। TECNO Pova 7 Pro में 13 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है, जो सेल्फी और वीडियो कॉलिग के लिए उपयोगी है।

TECNO Pova 7 Pro बैटरी

टेक्नो पोवा 7 प्रो स्मार्टफोन में शक्तिशाली 6,000एमएएच बैटरी दी गई है, जो उसे बाजार में उतारा गया है। इसके अलावा, मोबाइल में 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग तकनीक है, जो इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज कर सकती है। कंपनी का दावा है कि यह मोबाइल को 33 मिनट में 50 प्रतिशत और 69 मिनट में 100 प्रतिशत चार्ज कर सकता है। साथ ही इस टेक्नो फोन में 30 वॉट की फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी है।

TECNO Pova 7 Pro परफॉरमेंस

TECNO Pova 7 Pro 5G फोन, जो HiOS 15 के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 7300 अल्टीमेट ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है, जो प्रोसेसिंग के लिए उपयोग किया जाता है। इस मोबाइल CPU में Cortex-A55 क्वॉड कोर और 2.5GHz क्लॉक स्पीड वाला Cortex-A78 कोर हैं। साथ ही, यह स्मार्टफोन Mali G615 GPU को सपोर्ट करता है।

Techno Pova 7 Pro 8GB RAM के साथ भारतीय बाजर में लॉन्च हुआ है। यह स्मार्टफोन मेमोरी फ्यूजन तकनीक से लैस है, जो 8 जीबी फिजिकल रैम में 8 जीबी वचुर्अल रैम को जोड़कर 16 जीबी RAM (8 जीबी + 8 जीबी) देता है। इस स्मार्टफोन में 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज है। बताते चलें कि Pova 7 Pro 5G फोन में LPDDR5 RAM और UFS 2.2 स्टोरिंग तकनीक है।

TECNO Pova 7 Pro price

Techno Pova 7 Pro 8GB RAM से आया है। 128 जीबी स्टोरेज संस्करण 16,999 रुपये का है, जबकि 256 जीबी संस्करण 17,999 रुपये का है।

  • 8GB RAM + 128GB Storage – 16,999 रुपये
  • 8GB RAM + 256GB Storage – 17,999 रुपये

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी पब्लिक सोर्स और उपलब्ध फीचर्स पर आधारित है। समय के साथ स्पेसिफिकेशन या कीमत में बदलाव संभव है। खरीदने से पहले आधिकारिक वेबसाइट से पुष्टि अवश्य करें। यह लेख केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है।

और पढ़े:-

50MP कैमरे और 6000mAh बैटरी के साथ Infinix Smart 8 Plus लॉन्च, जानें डिटेल्स

6000mAh बैटरी वाला सस्ता Realme Narzo 80x 5G फोन इंडिया में लॉन्च, जानें क्या है खास!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *